Thursday, 10 June 2010

नशे के सौदागर

कल रात एक नशे में धुत्त व्यक्ति को देखकर मेरी संवेदनाओ को बहुत आहत पहुंचा , चंद पंक्तिया पेश ऐ खिदमत हे , उम्मीद हे आपको अच्छी लगेगी , कृपया अपनी प्रतिक्रिया देकर मुझे कृतार्थ करे

कौन हे जो गमो में जाम सजाता हे ,
कौन हे जो खुशियों को मयखाने ले जाता हे ,
आखिर उस भोले बच्चे ने आज पूछ ही लिया ,
माँ , बाबा को रोज कोई छोड़ने क्यों आता हे ,

2 comments:

  1. "कौन हे जो गमो में जाम सजाता हे ,
    कौन हे जो खुशियों को मयखाने ले जाता हे ,
    आखिर उस भोले बच्चे ने आज पूछ ही लिया ,
    माँ, बाबा को रोज कोई छोड़ने क्यों आता हे,"
    वाह वाह - बहुत खूब

    ReplyDelete